- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
तुम जब हंसती हो तो बहुत हसीं लगती हो
गुस्सा होती हो तो और भी हसीं लगती हो
आवाज में है जो खनक तुम्हारी
फूल बरसते है जब तुम हंसती हो
और तुम्हारे चिल्लाने का भी अंदाज प्यारा है इतना
गुस्से में भी तुम बहुत प्यारी लगती हो
लगता है चूम लू लबो को तुम्हारे
जब तुम चिल्लाकर थकी हारी लगती हो
तुम्हारे हर अंदाज में फ़िदा हूँ मैं
हर रूप में तुम बलिहारी लगती हो
गुस्सा होती हो तो और भी हसीं लगती हो
आवाज में है जो खनक तुम्हारी
फूल बरसते है जब तुम हंसती हो
और तुम्हारे चिल्लाने का भी अंदाज प्यारा है इतना
गुस्से में भी तुम बहुत प्यारी लगती हो
लगता है चूम लू लबो को तुम्हारे
जब तुम चिल्लाकर थकी हारी लगती हो
तुम्हारे हर अंदाज में फ़िदा हूँ मैं
हर रूप में तुम बलिहारी लगती हो
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें